सेवा, श्रम, व्यवसाय, तंत्र, व्यवस्था, प्रबंधन "कार्य ही पूजा है/कर्मण्येव अधिकारस्य मा फलेषु कदाचना" दृष्टान्त का पालन हुआ नहीं,या होने नहीं दिया गया। जो करते हैं उन्हें प्रोत्साहन की जगह तिरस्कार का दंड भुगतना पड़ा है। आजीविका के लिए कुछ लोग व्यवसाय, उद्योग, कृषि से जुडे, कुछ सेवारत हैं। रेल, रक्षा। सभी का दर्द उपलब्धि, तथा परिस्थितियों सहित कार्यक्षेत्र का दर्पण। तिलक संपादक युगदर्पण Media Samooh YDMS👑 9971065525, 9540007991, 9910260268, 9999777358
Pages
▼
Monday, May 17, 2010
युगदर्पण हम जो भी कार्य करते हैं परिवार/काम धंधे के लिए करते हैं,देश की बिगडती दशा व दिशा की ओर कोई नहीं देखता!आओ मिलकर इसे बनायें-तिलक
बस्तर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा निर्दोष पुलिस के जवानों के नरसंहार पर कवि की संवेदना व पीड़ा उभरकर सामने आई है |
बस्तर की कोयल रोई क्यों ? अपने कोयल होने पर, अपनी कूह-कूह पर बस्तर की कोयल होने पर
सनसनाते पेड़ झुरझुराती टहनियां सरसराते पत्ते घने, कुंआरे जंगल, पेड़, वृक्ष, पत्तियां टहनियां सब जड़ हैं, सब शांत हैं, बेहद शर्मसार है |
बारूद की गंध से, नक्सली आतंक से पेड़ों की आपस में बातचीत बंद है, पत्तियां की फुस-फुसाहट भी शायद, तड़तड़ाहट से बंदूकों की चिड़ियों की चहचहाट कौओं की कांव कांव, मुर्गों की बांग, शेर की पदचाप, बंदरों की उछलकूद हिरणों की कुलांचे, कोयल की कूह-कूह मौन-मौन और सब मौन है निर्मम, अनजान, अजनबी आहट, और अनचाहे सन्नाटे से !
आदि बालाओ का प्रेम नृत्य, महुए से पकती, मस्त जिंदगी लांदा पकाती, आदिवासी औरतें, पवित्र मासूम प्रेम का घोटुल, जंगल का भोलापन मुस्कान, चेहरे की हरितिमा, कहां है सब
केवल बारूद की गंध, पेड़ पत्ती टहनियाँ सब बारूद के, बारूद से, बारूद के लिए भारी मशीनों की घड़घड़ाहट, भारी, वजनी कदमों की चरमराहट।
फिर बस्तर की कोयल रोई क्यों ?
बस एक बेहद खामोश धमाका, पेड़ों पर फलो की तरह लटके मानव मांस के लोथड़े पत्तियों की जगह पुलिस की वर्दियाँ टहनियों पर चमकते तमगे और मेडल सस्ती जिंदगी, अनजानों पर न्यौछावर मानवीय संवेदनाएं, बारूदी घुएं पर वर्दी, टोपी, राईफल सब पेड़ों पर फंसी ड्राईंग रूम में लगे शौर्य चिन्हों की तरह निःसंग, निःशब्द बेहद संजीदा दर्द से लिपटी मौत, ना दोस्त ना दुश्मन बस देश-सेवा की लगन।
विदा प्यारे बस्तर के खामोश जंगल, अलिवदा आज फिर बस्तर की कोयल रोई, अपने अजीज मासूमों की शहादत पर, बस्तर के जंगल के शर्मसार होने पर अपने कोयल होने पर, अपनी कूह-कूह पर बस्तर की कोयल होने पर आज फिर बस्तर की कोयल रोई क्यों ?
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार, कवि संजीव ठाकुर की कलम से
कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे! धन्यवाद -तिलक संपादक
बस्तर के जंगलों में नक्सलियों द्वारा निर्दोष पुलिस के जवानों के नरसंहार पर कवि की संवेदना व पीड़ा उभरकर सामने आई है |
ReplyDeleteबस्तर की कोयल रोई क्यों ?
अपने कोयल होने पर, अपनी कूह-कूह पर
बस्तर की कोयल होने पर
सनसनाते पेड़
झुरझुराती टहनियां
सरसराते पत्ते
घने, कुंआरे जंगल,
पेड़, वृक्ष, पत्तियां
टहनियां सब जड़ हैं,
सब शांत हैं, बेहद शर्मसार है |
बारूद की गंध से, नक्सली आतंक से
पेड़ों की आपस में बातचीत बंद है,
पत्तियां की फुस-फुसाहट भी शायद,
तड़तड़ाहट से बंदूकों की
चिड़ियों की चहचहाट
कौओं की कांव कांव,
मुर्गों की बांग,
शेर की पदचाप,
बंदरों की उछलकूद
हिरणों की कुलांचे,
कोयल की कूह-कूह
मौन-मौन और सब मौन है
निर्मम, अनजान, अजनबी आहट,
और अनचाहे सन्नाटे से !
आदि बालाओ का प्रेम नृत्य,
महुए से पकती, मस्त जिंदगी
लांदा पकाती, आदिवासी औरतें,
पवित्र मासूम प्रेम का घोटुल,
जंगल का भोलापन
मुस्कान, चेहरे की हरितिमा,
कहां है सब
केवल बारूद की गंध,
पेड़ पत्ती टहनियाँ
सब बारूद के,
बारूद से, बारूद के लिए
भारी मशीनों की घड़घड़ाहट,
भारी, वजनी कदमों की चरमराहट।
फिर बस्तर की कोयल रोई क्यों ?
बस एक बेहद खामोश धमाका,
पेड़ों पर फलो की तरह
लटके मानव मांस के लोथड़े
पत्तियों की जगह पुलिस की वर्दियाँ
टहनियों पर चमकते तमगे और मेडल
सस्ती जिंदगी, अनजानों पर न्यौछावर
मानवीय संवेदनाएं, बारूदी घुएं पर
वर्दी, टोपी, राईफल सब पेड़ों पर फंसी
ड्राईंग रूम में लगे शौर्य चिन्हों की तरह
निःसंग, निःशब्द बेहद संजीदा
दर्द से लिपटी मौत,
ना दोस्त ना दुश्मन
बस देश-सेवा की लगन।
विदा प्यारे बस्तर के खामोश जंगल, अलिवदा
आज फिर बस्तर की कोयल रोई,
अपने अजीज मासूमों की शहादत पर,
बस्तर के जंगल के शर्मसार होने पर
अपने कोयल होने पर,
अपनी कूह-कूह पर
बस्तर की कोयल होने पर
आज फिर बस्तर की कोयल रोई क्यों ?
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार, कवि संजीव ठाकुर की कलम से