Pages

Thursday, July 10, 2014

राहत का बजट -अच्छे दिनों का शुभारम्भ

राहत का बजट -अच्छे दिनों का शुभारम्भ 
सीमित आय असीमित कष्ट से ऐतिहासिक राहत 
युगदर्पण समाचार 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट प्रस्तावों में 2.5 लाख तक की वार्षिक आय को करमुक्त करने का प्रस्ताव किया है। वरिष्ठ नागरिकों की 3 लाख रुपये तक की आय करमुक्त होगी। जेटली ने अपने बजट प्रस्तावों से करदाताओं को पाँच हजार रुपए से अधिक की राहत दी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में अब 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर में छूट मिलेगी। अभी यह सीमा 1 लाख रुपये है। 
सीमित आय वर्ग के कर्मियों पर भी लगाये जाने वाले कर बोझ के असीमित कष्ट से दबे इस वर्ग की, वर्षों से लम्बित इस मांग को संप्रग सरकार ने अन्त तक पूरा नहीं किया था, मोदी की सरकार ने अपने प्रथम बजट में ही, आशा से भी 50 हजार अधिक ऐतिहासिक राहत दे कर, अच्छे दिनों का शुभ संकेत दे दिया है। 
हम जो भी कार्य करते हैं, परिवार/काम धंधे के लिए करते हैं |
 देश की बिगडती दशा व दिशा की ओर कोई नहीं देखता | आओ मिलकर इसे बनायें; -तिलक

No comments:

Post a Comment

कृप्या प्रतिक्रिया दें, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्व पूर्ण है इस से संशोधन और उत्साह पाकर हम आपको श्रेष्ठतम सामग्री दे सकेंगे! धन्यवाद -तिलक संपादक