श्रम और रोजगार मंत्री श्री मल्लिकार्जुन ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 31 मार्च, 2011 की स्थिति के अनुसार कर्मचारी पेंशन निधि खाते में कुल जमा धनराशि 1,42,760.89 करोड़ रुपये है और 2010-11 के दौरान निवेश पर अर्जित ब्याज-आय 10,732.67 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक व्यय कर्मचारी पेंशन निधि में से पूरे करने से संबंधित शर्त 6 जनवरी, 2007 से समाप्त कर दी गई है। कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अनुसार, सभी प्रशासनिक व्यय कर्मचारी भविष्य निधि के केंद्रीय प्रशासन खाते से पूरे किए जाने अपेक्षित है।
*****
हम जो भी कार्य करते हैं परिवार/काम धंधे के लिए करते हैं,देश की बिगडती दशा व दिशा की ओर कोई नहीं देखता!आओ मिलकर इसे बनायें-तिलक
No comments:
Post a Comment