अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन
योग के महत्व को बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योग जीवन को जी भरकर जीने की जड़ी-बूटी है। यदि इसे बिकने वाला माल या ‘बपौती’ बनाया तो सबसे अधिक क्षति योग की ही होगी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजपथ पर लगभग 37 हजार लोगों के साथ योग करने के बाद मोदी ने विज्ञान भवन में योग के महत्व पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘विश्व में कोई मानव ऐसा नहीं है, जो जी भरकर या भरपूर जीवन जीना नहीं चाहता हो और योग जीवन को जी भरकर जीने की जड़ी-बूटी है।’ उन्होंने कहा कि योग का दृष्टिकोण मानवता के लिए सौहार्दपूर्ण जीने की जीवनशैली है। कई लोग योग को व्यवस्था के रूप में देखते हैं। पर योग व्यवस्था नहीं, अवस्था है। उन्होंने कहा कि योग एकात्मता के भाव को आगे बढ़ाता है। यह लालच और हिंसा के भाव को नियंत्रित करता है। यह परिवार, समाज और देशों में भ्रम और द्वेष को दूर करता है। इस सम्मेलन में सउदी अरब, कतर, मलेशिया जैसे कई मुस्लिम बहुल आबादी वाले देशों सहित 36 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दो स्मारक सिक्के और एक स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब योग के बारे में विश्व की अपेक्षाएं हमसे बहुत बढ़ जायेंगी और हमारा दायित्व है कि विश्व की अपेक्षाओं के अनुरूप हम इसे आगे बढ़ायें और बिकने वाली वस्तु न बनने दें। |
12:10: उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन में अपने भाषण का समापन के रूप में "मैं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए विश्व का आभारी हूँ," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं।
12:06: योग एक वस्तु नहीं है, इसका कभी वाणिज्यीकरण नहीं किया जाना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं।
00:02: प्रधानमंत्री ने कहा इस घटना के साथ विश्व भर में भारत से अपेक्षाएं बढ़ी है, अब इसके लिए तैयार रहने के लिए हर भारतीय का दायित्व हो जाता हैं।
12:01: "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक सरकार या यूनाइटेड के दिमाग की उपज नहीं है, जिनके जीवन में योग के द्वारा परिवर्तन आया है यह उन लोगों का एक आंदोलन है ... हम इस आंदोलन को आगे ले जाएगे," प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं।
11:59: योग विश्व को एक साथ में लायेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं।
11:57: योग एक व्यायाम नहीं है, यह एक दर्शन है, प्रधानमंत्री कहते हैं।
11:56: हम एक ऐसे विश्व में रहते हैं, जो कि विभाजित और संघर्षों से भरा हुआ है, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं।
11:54: योग जाति, धर्म और समुदाय के अतिक्रमण से पर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा।
11:49: जब लोगों को इसके लाभ समझ में नहीं आते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, वे योग को शक से देखते है
11:45: "आज के पड़ोसी देशों द्वारा दिखाई एकजुटता हमें परस्पर समीप लाई है," प्रधानमंत्री कहते हैं।
11:42: यह कहा जाता है योग जीवन बदल देता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि प्राचीन भारतीय परंपरा पूरा जीवन जीने जाने के लिए दवा है।
11:40: योग चिकित्सक विश्व के हर महाद्वीप में कार्य कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं।
11:38: "जब मैंने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बात की, तो मुझे क्या पता था कि इस तरह के भारी समर्थन मिल जाएगा " प्रधानमंत्री ने कहा।
11:36: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसीय सम्मेलन में संबोधित करते हैं।
11:30: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया
12.10 am: "I am indebted to the world for making International Yoga Day a success," says PM Narendra Modi as he concludes his speech at the International Yoga conference.
12.06 am: Yoga is not a commodity, it should never be commercialised, says PM Modi.
12.02 am: PM further says expectations from India has risen across the world with this event, now it becomes the responsibility of every Indian to live up to it.
12.01 am: "International Yoga Day is not the brainchild of a government or United, it is a movement of people whose lives have been changed by Yoga...we will take this movement forward," says PM Modi.
11.59 am: Yoga will bring the world together, says PM Narendra Modi.
11.57 am: Yoga is not an exercise, it is a philosophy, says the Prime Minister.
11.56 am: We live in a world that is divided and full of conflicts, says PM Modi.
11.54 am: Yoga transcends caste, creed and community, said PM Narendra Modi addressing International Yoga conference.
11.49 am: According to Prime Minister Narendra Modi, people doubt Yoga when they do not understand its benefits
11.45 am: "The solidarity shown by the neighbouring countries for today has brought us closer," says the Prime Minister.
11.42 am: It is said that Yoga transforms life, says PM Narendra Modi, adding the ancient Indian tradition is the medicine to let one live life to the fullest.
11.40 am: There are yoga practitioners in every continent of the world, says PM Modi.
11.38 am: "When I first talked about International Yoga Day, little did I know that I would get such huge response," says Prime Minister Narendra Modi.
11.36 am: Prime Minister Narendra Modi addresses International Yoga Day conference at Vigyan Bhawan in New Delhi.
11.30 am: Uttarakhand Chief Minister and Congress leader Harish Rawat also participated at an International Yoga Day event:
पूरा परिवेश पश्चिम की भेंट चढ़ गया है | उसे संस्कारित, योग, आयुर्वेद का अनुसरण कर
हम अपने जीवन को उचित शैली में ढाल सकते हैं | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
http://jeevanshailydarpan.blogspot.in/2015/06/blog-post_21.html
http://raashtradarpan.blogspot.in/2015/06/blog-post_21.html
http://samaajdarpan.blogspot.in/2015/06/blog-post_21.html
http://yuvaadarpan.blogspot.in/2015/06/blog-post_21.html
हम जो भी कार्य करते हैं, परिवार/काम धंधे के लिए करते हैं |
देश की बिगड चुकी दशा व दिशा की ओर कोई नहीं देखता |
आओ मिलकर कार्य संस्कृति की दिशा व दशा श्रेष्ठ बनायें-तिलक
No comments:
Post a Comment